सीकर में UDH मंत्री ने किया ध्वजारोहण:जिला स्टेडियम में हुई परेड सलामी,वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान
सीकर में UDH मंत्री ने किया ध्वजारोहण:जिला स्टेडियम में हुई परेड सलामी,वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान

सीकर : सीकर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्टेडियम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले सुबह 8:40 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सुबह 9 बजे जिला खेल स्टेडियम में मुख्य अतिथि का आगमन हुआ और 9:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान हुआ। 9:10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
इसके बाद 9:20 पर मार्च पास्ट एवं सलामी, 9:30 पर महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन एडीएम रतन कुमार ने किया। कार्यक्रम में शहीद वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान हुआ। साथ ही जिला स्तर पर 70 जनों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण देकर सम्मानित किया गया।
















जिला स्तर पर 70 जनों का हुआ सम्मान
बृजेश गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी, निखिल कुमार, उपखण्ड अधिकारी (सीकर), शशीकान्त शर्मा, आयुक्त, रामनिवास पालीवाल, संयुक्त निदेशक, रश्मि मीणा, विकास अधिकारी, विकास सिहाग, महाप्रबंधक, नवरंगलाल सैनी, प्रशासनिक अधिकारी, महिपाल सिंह राजावत, तहसीलदार (दांतारामगढ़), जगदीश प्रसाद, तहसीलदार, डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़, गार्गी शर्मा सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग (सीकर) श्री बनवारी लाल, अधिशाषी अभियंता, अनु शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग (सीकर), रविन्द्र कुमार चाहर, सहायक अभियन्ता, हरीश जाखड़, सहायक राजस्व लेखाधिकारी, सरिता बाटड़, लेखाधिकारी, राकेश कुमार ढ़ाका, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, (सीकर) को सम्मानित किया जाएगा।
इनके अलावा अशोक कुमार सोनी, मकसूद अहमद, अनिल कुमार, डॉ. विरेन्द्र शर्मा, एसवीओ, सनन्दन शर्मा, सूचना सहायक, नीतू सैन (व्याख्याता), सांवरमल सूचना सहायक, श्वेता मील, सूचना सहायक, भगवती जाटोलिया, अध्यापिका, सुनिता कनवाडिया, सूचना सहायक, मनोज कुमार माहिच, पारस कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, शक्ति सिंह तंवर, ग्राम विकास अधिकारी, मोहनी पूनियां, कनिष्ठ सहायक, रामनिवास भदाला, सहायक कर्मचारी, डॉ. प्रसन्नता, नेत्ररोग विशेषज्ञ, विरेन्द्र सिंह, दुर्गा सिंह सुण्डा, नन्दलाल, गोपाल, कमलेश कंवर, मनोज कुमार शर्मा, विजय माथुर, सेल अमीन, राहुल कच्छावा, रोहिताश कुमार गुर्जर, देवेश जोशी, संत शिरोमणि मोहनदास गौशाला समिति, रूल्याणि नेछवा, मयंक स्वामी, मीनू मीणा, आरती डेनवाल, राजीव कुमार, ख्वाहिश शर्मा, मोनिका जाखड़, आनन्द चारण, महेश दीवान, इंडियन रेडकॉस सोसायटी (सीकर), सुखवेन्द्र कडेला, सरोज गोरा, पंकज वर्मा, महावीर सिंह जाट, रामभजन मीणा, विकास राठी, पंकज कुमार कस्वां, सविता मिश्रा, संजीव रोलन, सजना ओला, ज्योति तनवानी, अरूण कुमार सूर्यवंशी, अशोक कुमार, धर्मेन्द्र नाथावत, सुनील पारमुवाल संवाददाता (डीडी न्यूज), देवी प्रताप सिंह, रामनिवास सैनी भी सम्मानित होंगे।