राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासरी में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासरी में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हंसासरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी थी, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने की। विशिष्ट अतिथियों में ग्राम पंचायत हंसासरी की सरपंच सिलोचना देवी, एसीबीइओ सुनिता यादव, नेमीचंद सुंडा, राजेश सुंडा और महिपाल ढुकिया शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके की गई, जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का तिलक करके स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि राजेश सुंडा द्वारा विद्यालय में निर्मित कमरे और बरामदे का लोकार्पण भी किया गया। इसके बाद, विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने बहुत सराहा।
अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्र जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि विद्यार्थी जीवन संघर्षों से परिपूर्ण होता है, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अनुशासन का पालन करें, नैतिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें और सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूरी बनाए रखें ताकि शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास संभव हो सके।
इस कार्यक्रम में भामाशाह विमल जांगीड़ (बीडीओ) और भामाशाह शशिकांत चिरानिया ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 11,000 रुपये का पारितोषिक प्रदान किया। साथ ही, शिक्षक रत्न और उत्कृष्टता पुरस्कार से शिक्षिका भारती, दीपेंद्र, और वरिष्ठ शिक्षक केशर सिंह और अनिल मिश्रा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ सदस्यm और ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे, जिनमें महेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, सत्यवीर सिंह , नरेश कुमार,गिरीश, सुमित, इमरान, विकास सूरा , सरोज, पूजा, भगवानी देवी, सुधीरा, संगीता, इमरान, आदि शामिल थे। कार्यक्रम का खुबसूरत संचालन व अ केशर सिंह ने किया और आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने किया।