खेतान परिवार की ओर से दादाबाड़ी के समीप सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते, जुराब, पाठ्य सामग्री का किया वितरण
खेतान परिवार की ओर से दादाबाड़ी के समीप सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते, जुराब, पाठ्य सामग्री का किया वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गिन्नी देवी राधाबल्लभ खेतान परिवार झुंझुनूं के सौजन्य से श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में पांच सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते, जुराब एवं पाठ्य सामग्री का वितरण के क्रम में तृतीय दिवस शनिवार को अपराह्न 1:00 बजे वार्ड नंबर 46 जैन दादाबाड़ी के समीप डॉक्टर बीआर अंबेडकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वेटर, जूते, जुराब एवं पाठ्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन पवन पुजारी, स्कूल प्रधानाध्यापिका माया मीणा, अध्यापक सज्जाद हुसैन, सुनील कुमार वर्मा, दुर्गा प्रसाद जांगिड़ एवं क्षेत्र के सोहनलाल जैदिया की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई, डाक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान ने दुपट्टा ओढ़ाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने किया। ट्रस्ट, खेतान परिवार एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की संक्षिप्त जानकारी ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने दी। उन्होंने बच्चों को मोटिवेशन देते हुए सफलता के गुर भी सिखाए और बताया कि सक्सेस कैसे प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बच्चों को न केवल ज्ञानवर्धक बातें ही बताई अपितु कैसे स्वस्थ रह सकते हैं के बारे में भी बताया। मुख्य अतिथि पुजारी ने भी अपने उद्बोधन में स्कूल विकास के लिए सरकार से एवं अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। स्कूल की ओर से अध्यापक सज्जाद हुसैन ने अपने उद्बोधन में खेतान परिवार एवं आयोजक संस्था का आभार व्यक्त किया कि वे इस प्रकार का पुनीत कार्य कर रहे हैं।