घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में आयोजित हुआ वार्षिकोत्स प्रतिभावान पर विद्यार्थियों का किया सम्मान
घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में आयोजित हुआ वार्षिकोत्स प्रतिभावान पर विद्यार्थियों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिले के गांव घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में आयोजित वार्षिकोत्सव में भामाशाहों, पूर्व छात्रों, शिक्षकों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। वार्षिकोत्सव में डीडीपीआर कुमार अजय, डीएलआर धर्मपाल शर्मा, सरपंच विमला देवी, कासम अली खान सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने शिरकत की। बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सरपंच विमला देवी दर्जी ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्रचित्त होकर प्रयास करें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अनेक कार्य किए गए हैं। स्कूल खेल मैदान परिसर में 400 मीटर ट्रैक, पेवेलियन, चेंज रूम, शौचालय, मंच सहित अनेक खेलों के लिए मैदान विकसित किए गए हैं तथा विद्यालय परिसर में सांसद कोटे से टिनशेड का निर्माण करवाया गया है। भविष्य में भी जरूरत के मुताबिक विद्यालय विकास के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि डीएलआर धर्मपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि डीडीपीआर कुमार अजय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कासम अली खान विशिष्ट अतिथि अब्दुल हबीब अनवरी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने संबोधित किया।
इस अवसर पर ममता अवार्ड के रूप में विद्यालय टॉपर स्नेहा बानो को परमेश्वरलाल दर्जी की ओर से 11 हजार रुपए तथा सेकंड टॉपर साजिया को किशन उपाध्याय की ओर से 5100 रुपए एवं सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पूर्व छात्र के रूप में डीएलआर धर्मपाल शर्मा एवं डीडीपीआर कुमार अजय को, भामाशाह के रूप में योगदान के लिए वरिष्ठ नागरिक सोहनलाल सिहाग, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कासम अली खान, किशन उपाध्याय, हाजी अब्दुल हबीब अनवरी, सुशीला गौड़, सुरेश कुमार भार्गव, गिरधारीलाल मीणा, उप प्रधानाचार्य रामस्वरूप को, विद्यालय में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वरिष्ठ अध्यापक शीशराम, अध्यापक रेखा शर्मा, शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार, कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार भार्गव तथा प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत डॉ रेखा मीणा को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत का आभार जताया। संचालन डॉ रेखा मीणा व परवेज अहमद ने किया। इस दौरान रामलाल फगेड़िया, सूबेदार सफी मोहम्मद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बरकत खान, चिमनलाल शर्मा, मनीष भार्गव, शिक्षाविद करणीराम नैण, रामचंद्र प्रजापत, रामकरण दनेवा, सत्यपाल सिंह कस्वां, सॉफ्टवेयर इंजीनियर इमरान खान, दामोदर प्रसाद गुरी, उदाराम नोखवाल, एलआईसी विकास अधिकारी सुरेन्द्र बाकोलिया, सज्जाद अली, मोहनलाल बरवड़, शंकरसिंह तंवर, इदरीश खान, निजामुद्दीन खान, देवेन्द्र राहड़, राजवीर सिंह राठौड़, सुभाष सेवदा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।