[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद महेंद्र सिंह राउमावि सोनासर में वार्षिकोत्सव संवाद का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहीद महेंद्र सिंह राउमावि सोनासर में वार्षिकोत्सव संवाद का आयोजन

युवाओं को संदेश - "सपने देखें और मेहनत करें"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : शहीद महेंद्र सिंह रा.उ.मा.वि. सोनासर में वार्षिकोत्सव ‘संवाद’ का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं , चूरू व सीकर के अध्यक्ष मनोज कुमार मील रहे। अध्यक्षता सरपंच सहीराम बसेरा ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि देवकीनन्दन बसेरा, अमर सिंह भड़िया, विजेंद्र जांगिड़ व शहीद पुत्र विनय बसेरा रहे।

मुख्य अतिथि मनोज मील ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकारों और इनसे जुड़ी कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि उपभोक्ता अपने अधिकारों का उपयोग तभी कर पाएंगे जब किसी सेवा का उपभोग करने या कोई वस्तु को खरीदने पर उसके बदले में चुकाई गई राशि का बिल भी उसके पास होगा। बिना बिल उपभोक्ता संबंधी कानूनों के दायरे से बाहर होंगे। मील ने बताया कि अगर आपके पास बिल है, तो उपभोग की गई सेवा में दोष या खरीदी गई वस्तु में दोष पाए जाने पर सीधे आयोग में उपस्थित होकर इसकी शिकायत की जा सकती है। राष्ट्रीय उपभोक्ता हैल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 1915 पर कॉल करके भी परिवाद दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत भी करें।

कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कम्प्यूटर अनुदेशक अमित पूनिया ने बोर्ड कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संगीता मिठारवाल व अध्यापक देवेंद्र ढाका ने किया। इस अवसर पर राहुल वर्मा, चंद्रावती, राजबाला, बलकेश, अमर सिंह, राजकुमार, रक्षपाल सिंह, अमित पूनिया सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles