सरकारी स्कूल को मिला 65 इंच का स्मार्ट बोर्ड:आईडीबीआई बैंक ने दी सवा लाख की मदद, छात्रों को आधुनिक शिक्षण तकनीक का लाभ मिलेगा
सरकारी स्कूल को मिला 65 इंच का स्मार्ट बोर्ड:आईडीबीआई बैंक ने दी सवा लाख की मदद, छात्रों को आधुनिक शिक्षण तकनीक का लाभ मिलेगा

रींगस : राजस्थान के रींगस स्थित छीलावाली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल को आईडीबीआई बैंक भारनी की पहल पर 65 इंच का डिजिटल स्मार्ट बोर्ड समेत सवा लाख रुपए की शैक्षणिक सामग्री दी गई। कार्यक्रम में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के पुत्र दुर्गासिंह खर्रा ने अध्यक्षता की। बैंक के एजीएम सुनील कुमार रणवा, शाखा प्रबंधक कृष्ण अवतार सैनी और एडवोकेट रामावतार सैनी की उपस्थिति में फीता काटकर डिजिटल सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल बोर्ड की सहायता से छात्रों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का लाभ मिलेगा। युवा नेता दुर्गासिंह खर्रा ने बैंक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के लिए एक नई सौगात साबित होगी। कार्यक्रम में महरौली के सुरेश झाझड़िया, अशोक चौधरी, भामाशाह हरिसिंह धूड़, राजेश यादव के साथ विद्यालय के छात्र, शिक्षक और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।