[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांड के हमले से बुजुर्ग घायल:पसलियां और पैर की हड्डी टूटी, नगर परिषद ने सांड को गौशाला भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

सांड के हमले से बुजुर्ग घायल:पसलियां और पैर की हड्डी टूटी, नगर परिषद ने सांड को गौशाला भेजा

सांड के हमले से बुजुर्ग घायल:पसलियां और पैर की हड्डी टूटी, नगर परिषद ने सांड को गौशाला भेजा

फतेहपुर : फतेहपुर में शनिवार सुबह एक सांड ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग की पसलियां और पैर की हड्डी टूट गई। बुजुर्ग को गंभीर हालत में सीकर रेफर कर दिया है। घटना सुबह 9 बजे की है, जब एक सांड चुना चौक में लोगों के पीछे दौड़ रहा था। यह सांड गहनिया मंदिर तक पहुंचा, जहां उसने बुजुर्ग रतनलाल पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को सांड से बचाया और तुरंत धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। हमले में रतनलाल की पसलियां और पैर की हड्डी टूट गई। गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें सीकर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई करते हुए सांड को पकड़कर गौशाला भिजवा दिया। नगर परिषद सभापति मुश्ताक अहमद नजमी ने बताया कि कस्बे में घूम रहे अन्य सांडों को भी पकड़कर गौशाला पहुंचाने का अभियान जारी है। स्थानीय निवासी दिनेश चाकलान ने बताया कि कस्बे में आवारा सांडों द्वारा आम नागरिकों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

Related Articles