बागोरिया कि ढाणी में भानावाली ढाणी को अलग पंचायत बनाने कि रखी मांग , विधायक को सौंपा ज्ञापन
बागोरिया कि ढाणी में भानावाली ढाणी को अलग पंचायत बनाने कि रखी मांग , विधायक को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास कुमावत
चिराना : नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत बागोरिया कि ढाणी कि भानावाली ढाणी को नयी ग्राम पंचायत बनाने कि ग्रामीणों ने नवलगढ़ विधायक से मांग रखी है। ग्रामीणों द्वारा नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के समक्ष भानावाली ढाणी को नयी पंचायत बनने के लिए सौंपें ज्ञापन में बताया गया है कि कुल सात हजार कि आबादी है जिसमें ढाई हजार मतदाताओं कि संख्या है। भानावाली ढाणी पंचायत बनने के सभी मापदंड को पुरा करती है। अगर भानावाली ढाणी को पंचायत बनाया जाएगा तो इसमें भानावाली ढाणी,सुदामा कालोनी,मल्लावाला जोहड़ा,पनजी की ढाणी, बावरीया बस्ती,नवोडी कोठी आदि सहित अनेक घरों को शामिल किया जा सकता है जिनकी वर्तमान पंचायत मुख्यालय में 5 किलोमीटर कि दुरी है जिससे पंचायत मुख्यालय आने जाने में समस्या होती है व साधन का भी अभाव रहता है। टोडपुरा रोड़ से भानावाली ढाणी का सीमा विभाजन किया जाना संभव हो सकता है। इस दौरान उप सरपंच प्रिया, वार्ड पंच विनोद सैनी, वार्ड पंच परमेश्वर लाल,पुर्व पंच बीजाराम,वार्ड पंच फूलचंद, पुर्व पंचायत समिति सदस्य रामकरण सैनी,दुर्गा प्रसाद,बनवारी लाल, सुभाष चंद सैनी,बोदुराम, राहुल सैनी, लोकेश सैनी आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।