साइबर ठगी के एक लाख रुपए लौटाए:भानीपुरा पुलिस ने 12 गुमशुदा मोबाइल भी किए बरामद, मालिकों को सौंपे
साइबर ठगी के एक लाख रुपए लौटाए:भानीपुरा पुलिस ने 12 गुमशुदा मोबाइल भी किए बरामद, मालिकों को सौंपे

चूरू : चूरू जिले में साइबर अपराधों से निपटने के लिए चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान को बड़ी सफलता मिली है। भानीपुरा पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के 1,09,789 रुपए वापस दिलवाने में सफलता हासिल की है। साथ ही 12 गुमशुदा मोबाइल फोन भी उनके मालिकों को लौटाए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार, महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देश पर 2 जनवरी से 31 जनवरी तक साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतपालसिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
भानीपुरा थाने में दर्ज शिकायतों में पिचकराई ताल निवासी दलीप कुमार के खाते से 84,999 रुपए, साडासर निवासी भरतसिंह के खाते से 30,000 रुपए और बरजांगसर निवासी जगशेर खान के खाते से 3,400 रुपए की साइबर ठगी की गई थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉड की राशि को ट्रेस किया और न्यायालय के आदेश से पीड़ितों के खातों में वापस करवाया।
थानाधिकारी रायसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मनीष कुमार और महिला कॉन्स्टेबल दीपिका की टीम ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज गुमशुदा मोबाइल फोन को भी ट्रेस कर उनके मालिकों को लौटाने में सफलता पाई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अन्य मामलों में भी कार्रवाई जारी है।