[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के विकास के लिए ग्रामीणों की पहल:विधायक को सौंपा 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन, बालिका स्कूल में विज्ञान संकाय की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के विकास के लिए ग्रामीणों की पहल:विधायक को सौंपा 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन, बालिका स्कूल में विज्ञान संकाय की मांग

खेतड़ी के विकास के लिए ग्रामीणों की पहल:विधायक को सौंपा 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन, बालिका स्कूल में विज्ञान संकाय की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी के ग्रामीणों ने शनिवार को भाजपा विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को पांच महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा। आगामी राज्य बजट में राजकीय बालिका स्कूल में विज्ञान संकाय की स्थापना प्रमुख मांगों में शामिल है। ग्रामीणों ने खेतड़ी की ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह जयपुर के बाद राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी रियासत थी, जिसमें कोटपूतली और नीमकाथाना सहित 555 गांव शामिल थे। झुंझुनूं जिले में सर्वप्रथम उपखंड का दर्जा भी खेतड़ी को ही मिला था।

ज्ञापन में प्रमुख मांगों में एडीएम और एएसपी कार्यालय की स्थापना, रोडवेज डिपो में 20 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, राजकीय जयसिंह स्कूल को पीएम श्री योजना में शामिल करने के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय बालिका स्कूल में विज्ञान संकाय की स्थापना शामिल है। विधायक गुर्जर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर बजट में शामिल करवाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में सत्यनारायण भार्गव, डॉ सोमदत्त भगत, कैलाश स्वामी, गजेन्द्र जलंद्रा और हरिसिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles