हाइटेंशन लाइन के चपेट में आने बीएससी स्टूडेंट की मौत:इकलोता बेटा था, खेत में बदल रहा था पाइप लाइन
हाइटेंशन लाइन के चपेट में आने बीएससी स्टूडेंट की मौत:इकलोता बेटा था, खेत में बदल रहा था पाइप लाइन

बगड़ : झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के घुमनसर खुर्द गांव में 11 केवी की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बीएससी स्टूडेंड की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने मां-बा पके इकलो बेटा था। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है। घटना शुक्रवार रात की है।
हैड कांस्टेबल महेन्द्र डूडी ने बताया कि कुलदीप (25) पुत्र नरेन्द्र की करंट लगने से मौत हो गई है। कुलदीप शुक्रवार रात को अपने खेत में पानी की लाइन बदल रहा था। इस दौरान पाइन खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को टच हो गया। जिससे वह अचेत होकर वहीं गिर गया। परिजन झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर आए थे, जहां इलाज के दौरान कुलदीप ने देर रात दम तोड़ दिया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
बीएससी का स्टूडेंंट था
मृतक कुलदीप बीएससी फाइनल का स्टूडेंट था। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था। इकलौता बेटा था। एक छोटी बहन है। पढ़ाई के साथ साथ वह परिजनों का खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था। घर में माता-पिता के अलावा दादा दादी भी है। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया है।
बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप
मृतक के ताऊ मानसिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि हाईटेंशन लाइन खेत से 15 से 20 फीट ऊपर है। इसको लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। कई बार शिकायत कर चुके। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।