सड़क निर्माण के चलते खाली किए मकान में चोरी:घरेलू सामान, बर्तन और चांदी के सिक्के ले गए बदमाश
सड़क निर्माण के चलते खाली किए मकान में चोरी:घरेलू सामान, बर्तन और चांदी के सिक्के ले गए बदमाश

खेतड़ी : खेतड़ी में एक परिवार को सड़क निर्माण के कारण अपना मकान खाली करना पड़ा और चोरों ने इस मौके का फायदा उठा लिया। पपुरना के राजकीय स्कूल के पास स्थित इस मकान से चोर घरेलू सामान, बर्तन और पुरानी तिजोरी में रखे 10 चांदी के सिक्के चुरा ले गए।
मकान के मालिक गोपाल महाजन ने बताया कि नीमकाथाना से नानूवाली बावड़ी तक स्टेट हाईवे के निर्माण में उनका मकान आ रहा था। पीडब्ल्यूडी विभाग के निर्देश पर वे करमाड़ी गांव में शिफ्ट हो गए थे और पपुरना वाले मकान को खाली कर रहे थे। इसी दौरान चोरों ने खाली मकान को निशाना बनाया।
खेतड़ी थाना प्रभारी प्यारेलाल के अनुसार पड़ोसियों ने जब मकान का टूटा ताला देखा तो मालिक को सूचित किया। जांच में पता चला कि चोर घर का सामान ले गए हैं। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामला दर्ज कर लिया है। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से चोरों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।