[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में तीन युवकों को मारी गोली:आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग, कार से आए थे हमलावर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में तीन युवकों को मारी गोली:आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग, कार से आए थे हमलावर

जयपुर में तीन युवकों को मारी गोली:आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग, कार से आए थे हमलावर

जयपुर : जयपुर में शुक्रवार रात कार सवार बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी। आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने फायरिंग की। हमले में घायल तीनों युवकों को गोली लगने पर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। करधनी थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर शहर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नही लगा।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- गोली लगने से रमनपुरी कॉलोनी निवासी वैभव ओझा (27), नाड़ी का फाटक निवासी मुकंद कुमावत (26) और एक राहगीर सुरेश ढाका (28) निवासी श्रीराम नगर विस्तार घायल हुए हैं। शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे बाइक से वैभव व मुकंद श्रीराम नगर बेनार रोड से जा रहे थे। इसी दौरान कार सवार चार युवकों ने फायरिंग कर दी। बाइक पर जा रहे वैभव और मुकंद व राहगीर सुरेश के हाथ-पैर में गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग कर हमलावर मौके से कार लेकर फरार हो गए। करधनी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची।

तीनों की हालत खतरे से बाहर

पुलिस ने फायरिंग में घायल तीनों युवकों को कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। डॉक्टर्स ने घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई है। हॉस्पिटल में एडमिट पीड़ितों के पर्चा बयान में सामने आया है कि कार में सवार चार हमलावरों ने फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाला हनी बिहार नाम का युवक है। आपसी विवाद को लेकर हनी उनसे रंजिश रखता है। सुरेश ढाका और मुकंद कुमावत के हाथ में गोली लगी, जबकि वैभव के हाथ-पैर में गोली लगी है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।

Related Articles