जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन का कड़ा विरोध : झुंझुनूं की दलितों पर अत्याचार की घटना बेहद शर्मनाक
जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन का कड़ा विरोध : झुंझुनूं की दलितों पर अत्याचार की घटना बेहद शर्मनाक

झुंझुनूं/जयपुर : जमात ए इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने झुंझुनूं के पचेरी में मेघपुर के ईंट भट्टे पर हुई दलित युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना की कड़ी निंदा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दलित युवकों ने सिर्फ पानी पीने के लिए मटके को छूने की गलती की थी, जिसके बदले में उन्हें बेरहमी से पीटा गया, बंधक बनाया गया और फिर मुक्त करने के लिए मोटी रकम मांगी गई।
मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी हमारे देश में छुआछूत और अत्याचार जैसी बर्बरता का होना बेहद शर्मनाक है। यह घटना न सिर्फ मानवता के खिलाफ अपराध है बल्कि कानून और व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाती है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की गहन जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह दलितों एव अन्य कमजोरों के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ और क़ानूनो का सख़्ती से पालन करवाए।
मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि हमें सभी को मिलकर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आगे आना होगा। हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां सभी को समान अधिकार हों और कोई भी किसी के साथ भेदभाव न करे।