[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम तहत लाभार्थी को 50 लाख रुपए का चैक सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम तहत लाभार्थी को 50 लाख रुपए का चैक सौंपा

पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम तहत लाभार्थी को 50 लाख रुपए का चैक सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय जयपुर-सीकर की शाखा रानोली में मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण, रानोली शाखा प्रमुख रामकृष्ण मीणा एवं वरिष्ठ प्रबंधक महादेव कुल्हरी के द्वारा पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम के तहत आर्मी रिटायर्ड पेंशनर मंगल चंद गुर्जर की धर्मपत्नी मंजू देवी को 50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मंडल प्रमुख ने बताया कि मंगल चंद गुर्जर की हाल ही दिसंबर में रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी, पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम के तहत इनका मात्र 15 दिनों में क्लेम पास हुआ है एवं राशि इनके खाते में आ चुकी है। मंडल प्रमुख ने बताया कि यह स्कीम बहुत ही अच्छी है जिसमें लगभग एक करोड़ तक का कवरेज लिया जा सकता है। मंजू देवी ने पंजाब नेशनल बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया। मण्डल प्रमुख ने बताया कि पीएनबी रक्षक प्लस योजना, पंजाब नेशनल बैंक की एक योजना है. यह योजना, रक्षा सेवाओं में काम करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों, और पुलिसकर्मियों को बीमा कवर और अन्य सुविधाएं देती है, इस योजना के तहत, सैनिकों को एक करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। इस योजना के तहत, सैनिकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलता है। हवाई दुर्घटना में होने वाली मौत पर एक करोड़ रुपये तक का बीमा मिलता है।100 प्रतिशत अपंगता होने पर 30 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।

Related Articles