[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

MSP पर बाजरे की खरीद की जरूरत नहीं:किसान आयोग के अध्यक्ष बोले- किसानों का शोषण न हो, इसके लिए कृषि विपणन ड्राफ्ट तैयार हो रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

MSP पर बाजरे की खरीद की जरूरत नहीं:किसान आयोग के अध्यक्ष बोले- किसानों का शोषण न हो, इसके लिए कृषि विपणन ड्राफ्ट तैयार हो रहे

MSP पर बाजरे की खरीद की जरूरत नहीं:किसान आयोग के अध्यक्ष बोले- किसानों का शोषण न हो, इसके लिए कृषि विपणन ड्राफ्ट तैयार हो रहे

सीकर :  राजस्थान किसान आयोग की ओर से शुक्रवार को सांवली सर्किल स्थित बद्रीनारायण सोढानी गेस्ट हाउस में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने की। कृषि अधिकारियों ने किसानों से जुड़ी समस्याओं के सुझाव किसानों से लिए।

संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती।
संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती।

किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने बाजरे की एमएसपी रेट पर खरीद को लेकर कहा- अभी बजारे को एमएसपी पर खरीदने की जरूरत नहीं है। बाजरे की अभी मार्केट में रेट अच्छी चल रही है। जब बाजरे की मार्केट में रेट कम हो जाएगी। तब एमएसपी पर खरीदना चाहिए ताकि किसानों को सहारा मिले।

कृषक संवाद में किसानों ने सुझाव दिए।
कृषक संवाद में किसानों ने सुझाव दिए।

केंद्र सरकार की नई कृषि विपणन नीति के ड्राफ्ट पर बोलते हुए सीआर चौधरी ने कहा- अभी ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। कृषि विपणन में केंद्र सरकार की ओर से 600 ई कृषि मंडियों को का डेवलप किया गया। ताकि किसानों को ई मंडी के माध्यम से यह ध्यान रहे कि कहां पर क्या भाव चल रहा है और इस आधार पर वह अपने माल का सेल कर सकता है। किसानों का कृषि में शोषण नहीं हो इसके लिए कृषि विपणन ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।

अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार रामनिवास पालीवाल ने बताया- कार्यक्रम में नवरी प्रगतिशील किसान पशुपालक मत्स्य पालक कुकुट पलक कृषि श्रमिक मंडी श्रमिक किसान संगठन मिस्टेक होल्डर विशेष समस्याओं पर सुझाव दिए गए।

कृषि संवाद में बजट के अभाव में पंजाब प्याज भंडारण के अनुदान का समाधान नहीं हुआ यह समस्या सामने आई है। इसके साथ ही जो लक्ष्य हैं जैसे कि ग्रीन हाउस फार्म पॉइंट्स लक्ष्य आवंटित की जान जैसा जिसका ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिल सकें।

Related Articles