होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक:पुणे में मजदूरी करता था, गांव जाने के लिए निकला था
होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक:पुणे में मजदूरी करता था, गांव जाने के लिए निकला था

रींगस : रींगस में स्थित श्रीराम होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भिवानी जिले के बिधवान गांव निवासी सुरेंद्र कुमावत (24 ) के रूप में हुई है। सुरेंद्र ने शनिवार को श्रीराम होटल में कमरा किराए पर लिया था। रविवार को जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो होटल कर्मचारियों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर जब कमरे में देखा गया, तो सुरेंद्र पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। उन्होंने सुरेंद्र को फंदे से उतारकर राजकीय उप जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। जांच में पता चला कि सुरेंद्र पुणे में मजदूरी करता था और अपने गांव लौट रहा था। वह अविवाहित था। मृतक के पिता धर्मपाल कुमावत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।