[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

MSP पर फसल खरीद की मांग:प्रदेश में 29 जनवरी को 45 हजार से ज्यादा गांव बंद,नेता बोले- यह हमारा ब्रह्मास्त्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

MSP पर फसल खरीद की मांग:प्रदेश में 29 जनवरी को 45 हजार से ज्यादा गांव बंद,नेता बोले- यह हमारा ब्रह्मास्त्र

MSP पर फसल खरीद की मांग:प्रदेश में 29 जनवरी को 45 हजार से ज्यादा गांव बंद,नेता बोले- यह हमारा ब्रह्मास्त्र

सीकर : MSP पर फसल खरीद और किसान के खेत को पानी की मांग को लेकर प्रदेश में 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन होगा। प्रदेश में 45 हजार से ज्यादा गांव में इसका असर देखा जाएगा। आज आंदोलन के संबंध में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। रामपाल जाट ने बताया कि किसान के खेत को पानी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की मांग को लेकर प्रदेश का किसान पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। बावजूद इसके उसकी कोई भी मांग नहीं मानी गई।

इन्हीं मांगों को लेकर 29 जनवरी को राजस्थान में गांव बंद आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन के दिन गांव का व्यक्ति और गांव का उत्पाद गांव में ही रहेगा। पहले आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों को अपना काम छोड़ना पड़ता था। लेकिन इस आंदोलन में उसे अपना काम नहीं छोड़ना पड़ेगा। इस आंदोलन के दिन ट्रांसपोर्टेशन के साधन जैसे बस,जीप,ट्रेन गांव में तो आएंगे लेकिन कोई भी उनका उपयोग नहीं करेगा। यदि किसी को उत्पाद खरीदना होगा तो उसे गांव आना पड़ेगा। इससे उन्हें शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेगा।

जाट ने बताया कि यह आंदोलन स्वेच्छा पर आधारित होगा। जिसमें किसी प्रकार की कोई हिंसा भी नहीं होगी। इस आंदोलन को ब्रह्मास्त्र के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। फिलहाल यह बंद आंदोलन एक दिन का होगा लेकिन इसके बाद भी यदि सरकार सुनवाई नहीं करती है तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन भी किया जा सकता है।

Related Articles