एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बीनासर ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित कर सुनीं जनसमस्याएं
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बीनासर ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित कर सुनीं जनसमस्याएं
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बुधवार को बीनासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसमस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि पशुपालक अपने पशुधन का मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में बीमा करवाएं। प्रदेश सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पशुधन का बीमा हो जाने से पशुपालक समृद्ध होंगे। योजनान्तर्गत पशु बीमा पूर्णतया निःशुल्क है। इसलिए सभी पशुपालक बीमा करवाते हुए लाभ उठाएं।
उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना की जानकारी देते हुए आमजन से योजनान्तर्गत सोलर प्लांट स्थापित करने की अपील की। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समुचित निस्तारण के निर्देश दिए। सरपंच जीवणी देवी व ग्रामवासियों ने बिजली, पानी, राजस्व एवं ग्रामीण विकास से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए, जिस पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र कुमार भार्गव, जेडीवीवीएनएल से हर्षित, महावीर सिंह, चिकित्सा विभाग से सुनिता, पीएचईडी से राजेन्द्र सिंह, सानिवि जेईएन मनोहर सिंह, गिरधारी लाल, पशुपालन विभाग से डॉ नीतू ढाका, कृषि विभाग से पूजा, ग्राम विकास अधिकारी ममता शेखावत, ललिता, नरेन्द्र, मंजू, रूकमणी, कमला, सद्दाम हुसैन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।