शिमला की बेटी डॉ. प्रतिभा ने प्रथम प्रयास में ही FMGE मेडिकल टेस्ट टॉप अंकों से किया उत्तीर्ण
शिमला की बेटी डॉ. प्रतिभा ने प्रथम प्रयास में ही FMGE मेडिकल टेस्ट टॉप अंकों से किया उत्तीर्ण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला की लाडली डॉ. प्रतिभा ने प्रथम प्रयास में ही FMGE मेडिकल टेस्ट 227 अंक प्राप्त कर टॉप अंकों के साथ उत्तीर्ण करने पर गांव व बुलडा परिवार में खुशी का माहौल है। डॉ. प्रतिभा शिमला निवासी प्रिंसिपल बलबीर यादव की बेटी है। डॉ प्रतिभा यादव की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों द्वारा घर जाकर डॉ प्रतिभा का सम्मान किया गया। इस उपलब्धि पर बेटी प्रतिभा को पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, हरचंद गुरूजी गोद, चंदगीराम गोद, दलीप मास्टर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।