[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई:पंजाब के ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, 75 हजार का डोडा पोस्त किया बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई:पंजाब के ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, 75 हजार का डोडा पोस्त किया बरामद

सरदारशहर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई:पंजाब के ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, 75 हजार का डोडा पोस्त किया बरामद

सरदारशहर : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरदारशहर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राणासर मेघा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 75 हजार रुपए आंकी गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल और वृताधिकारी रामेश्वरलाल के निरीक्षण में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। सरदारशहर से रतनगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक की जांच की गई। ट्रक से 62 वर्षीय मुखतार सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के छीना रेल वाला का रहने वाला है।

आरोपी के कब्जे से बरामद ट्रक (नंबर PB 02EJ 6722) को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक मंगुराम, कांस्टेबल अनिल सैनी और कांस्टेबल श्रीकृष्ण की टीम शामिल थी।

Related Articles