कुमार अजय की उपनिदेशक पद पर पदोन्नति होने पर प्रसार की जिला इकाई की ओर से जनसम्पर्क कर्मियों व मीडियाकर्मियों ने किया अभिनंदन एवं विदाई समारोह
कुमार अजय की उपनिदेशक पद पर पदोन्नति होने पर प्रसार की जिला इकाई की ओर से जनसम्पर्क कर्मियों व मीडियाकर्मियों ने किया अभिनंदन एवं विदाई समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज ऑफ राजस्थान (प्रसार) की चूर जिला इकाई के तत्वावधान में बुधवार को सहायक निदेशक कुमार अजय की उपनिदेशक पद पर पदोन्नति होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में एसडीएम विजेन्द्र सिंह, एपीआरओ मनीष कुमार सहित जनसम्पर्ककर्मियों व मीडियाकर्मियों ने सम्मान किया। एसडीएम विजेन्द्र सिंह ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव से ही मनुष्य के व्यक्तित्व की असल इझलक मिलती है। अपने कार्य से व्यक्ति हर जगह सम्मान प्राप्त करता है। उपनिदेशक कुमार अजय का सहज, सरल व मित्रवत स्वभाव प्रेरणादायी है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बनवारीलाल दीक्षित ने कहा कि जनसम्पर्क सेवा पत्रकारिता क्षेत्र की सहयोगी कड़ी है। जनसम्पर्क सेवा में लंबे समय तक चूरू में अपनी सेवाएं देकर मुख्यालय में कुमार अजय का पदस्थापन होना जिले के लिए गौरव का विषय है।
वरिष्ठ पत्रकार देवराज लाटा ने कहा कि कुमार अजय ने चूरू में रहते हुए पत्रकार एवं पत्रकारिता के हितों के लिए अपनी अभिनव सहयोग दिया है। उन्होंने सकारात्मक रहते हुए सहयोग की भावना से अपनी सेवाएं दी हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शेखावत ने कहा कि साहित्य और पत्रकारिता के दिनों से ही कुमार अजय के साथ हमारे चहुत अच्छे और गहरे अनुभव है। बेहतरीन सेवाओं के साथ उन्होंने जिले की सेवा की और पत्रकारिता व जनसम्पर्क सेवा का मान बदाया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा ने कहा कि जनसम्पर्क सेवा से पहले से पत्रकारिता एवं अध्यापन क्षेत्र में कुमार अजय में अपनी सेवाएं दी। चूरू में जनसम्पर्क सेवा के अधिकारी के रूप में 12 वर्ष के लंबे कार्यकाल में कुमार अजय का पत्रकार हितों एवं पत्रकारिता क्षेत्र में भी सहयोग सराहनीय है। अभिनंदन समारोह में कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उपनिदेशक कुमार अजय ने कहा कि गृह जिले में 12 वर्ष का लंवा अनुभव यादगार है। चूरू में जनसम्पर्क सेवा के दौरान पत्रकार साथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनसंपर्ककर्मियों, जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं, साहित्यकार, बुदिजीवियों, गणमान्य नागरिकों और आमजन की ओर से भरपूर स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग मिला। जिले के हर आम और खास से मिली यह आत्मीयता मेरी पूंजी है। एक टीम के रूप में अच्छे अनुभव मिले और शानदार समायोजन के साथ अपनी भूमिका निभाने में सफल रहे। इस मौके पर मोडियाकर्मियों, जनसम्पर्क कर्मियों ने कुमार अजय का माल्यार्पण, साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। एपीआरजी मनीष कुमार ने संचालन किया।
इसी कड़ी में प्रसार की जिला इकाई की ओर से एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र मेजवाल, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, सुचना सहायक धर्मपाल सिंह, सहायक कर्मचारी बजरंग मीणा, संजय गोयल, विजय रक्षक, अजय चांवरिया, करणी सिंह ने अभिनंदन पत्र व चांदी का नारियल भेंट कर अनिदेशक कुमार अजय का स्वागत किया। इस दौरान आशीष गौतम्, जमील अहमद खान, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा, एएसजी विक्रम गुर्जर, पत्रकार राहुल शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, जगदीश सोनी, गिरधारी सैनी, ललित चौहान, देशदीपक किरोड़ीवाल, मनोज शर्मा, श्रवण शर्मा, विजय सारस्वत, मोहम्मद अली पठान,कुंजबिहारी बिरमीवाला, नरेश भाटी, दिनेश लाटा, महेंद्र सोनी, दीपक सैनी, शैलजा, नवरतन प्रजापत, कौशल शर्मा, नरेश पारीक, अख्तर मुगल, रामकुमार सिहाग, संजय वर्मा, पंकज शर्मा, सुरेश कुमार, पुनीत सोनी, राकेश स्वामी, जितेन्द्र स्वामी ने अनिदेशक पद पर पदोन्नत कुमार अजय का अभिनंदन किया।