डूण्डलोद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को सम्मानित किया गया
डूण्डलोद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को सम्मानित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
डूण्डलोद : डूण्डलोद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीजी प्रकाश भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए प्रतियोगिता की सफलता पर अपने विचार रखे।
विद्यालय के लगभग 1800 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिनमें से 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विजेता हाउसों को सम्मानित किया गया।
पूर्व प्राथमिक वर्ग में जूपिटर हाउस ने चैम्पियनशिप जीती, जबकि पूजा गिल ने हाउस इंचार्ज के रूप में अपनी टीम को जीत दिलाई। प्राथमिक वर्ग में यलो हाउस के हाउस इंचार्ज आशा वर्मा की अगुवाई में ने चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। वहीं, माध्यमिक वर्ग में ग्रीन हाउस ने जीत दर्ज की और हाउस इंचार्ज रविकांत शर्मा की टीम को विजयी घोषित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्रीजी प्रकाश ने बताया कि इस खेल-कूद प्रतियोगिता में छात्रों ने न केवल शारीरिक प्रदर्शन किया, बल्कि उन्होंने अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने खिलाड़ियों, खेल प्रभारी रमेश जांगिड़, अजय, पवन, विलाल अहमद और अंजली धायल की मेहनत की सराहना की, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्राचीन काल में विद्यार्थियों के लिए खेल और अध्ययन दोनों का समान महत्व था। उन्होंने यह भी बताया कि खेल केवल शारीरिक विकास के लिए नहीं, बल्कि मानसिक और मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक स्वस्थ और सशक्त शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है, और इसलिए शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन बनाना जरूरी है।
इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य डी लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर और समस्त डीपीएस परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा और आने वाले वर्षों में भी खेलों के प्रति उनकी रुचि को और बढ़ावा मिलेगा।