सीकर में रेलवे की प्याज व्यापारियों के साथ बैठक:ट्रांसपोर्ट माल भाड़ा की नीतियों पर चर्चा की, रेल से लाखों टन प्याज ट्रांसपोर्ट होगा
सीकर में रेलवे की प्याज व्यापारियों के साथ बैठक:ट्रांसपोर्ट माल भाड़ा की नीतियों पर चर्चा की, रेल से लाखों टन प्याज ट्रांसपोर्ट होगा

सीकर : उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के अंतर्गत सीकर स्टेशन से प्याज के रेल द्वारा परिवहन की संभावना के उद्देश्य से कृषि उपज मंडी, सीकर में बुधवार को रेलवे अधिकारियों ने व्यापारियों व मंडी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में व्यापारियों और अधिकारियों के बीच प्याज परिवहन को लेकर चर्चा हुई।
रेल अधिकारियों ने व्यापारियों को प्याज के रेलवे पार्सल व माल यातायात के रूप में परिवहन के नियम व माल भाड़ा प्रोत्साहन नीतियों एवं किराया दरों के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही रेलवे द्वारा प्याज का परिवहन देश के विभिन्न स्थानों हेतु करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मीटिंग में रेलवे के डिप्टी सीसीएस हरफूल चौधरी, एसीएम दीपक चौधरी, कृषि उपज मंडी सचिव सुमन चौधरी एवं मंडी व्यापार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अनेक मंडी व्यापारी उपस्थित रहे।