[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई द्वारा पौष बड़ा का भव्य आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई द्वारा पौष बड़ा का भव्य आयोजन

नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई द्वारा पौष बड़ा का भव्य आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में समर्पित नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई द्वारा मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर में पास पौष बड़ा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय लोगों और भक्तों के बीच सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण किया गया । आयोजन की शुरुआत में सर्वप्रथम भगवान गणेश जी को भोग अर्पित किया गया, तत्पश्चात भगवान का प्रसाद पौष बड़ा (हलवा पकोड़ी) के रूप में आम जनता को वितरित किया गया।

इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें मेजर डीपी शर्मा, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, ओमप्रकाश सराफ, अनिल चोटिया, मनोज सोनी, राकेश मावतवाल, कृष्ण शर्मा, रिद्धीकरण बसोतिया, मनीष जैन, अरिहंत जैन, आयुष शर्मा, मंदिर के पुजारी अनूप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, नाथू गोदारा, चंडी प्रसाद मुरारका, श्याम सुंदर सैनी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देना था, साथ ही नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई द्वारा शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को भी सम्मानित किया गया। नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई के आयोजकों ने इस पहल के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को एकजुट किया और भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और सेवा की भावना को साझा किया।

यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से नवलगढ़ के लोग अपने धार्मिक और सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, एक दूसरे के साथ मिलकर क्षेत्र की सेवा में योगदान देने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं।

Related Articles