नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था, लड़की दस्तयाब
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था, लड़की दस्तयाब

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक संगीन मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी डुंगरराम उर्फ दिवांशु (18) को पकड़ा है। पुलिस ने बताया- अमरपुरा निवासी आरोपी डुंगरराम ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीमों ने क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर आरोपी का पता लगाया। आरोपी डुंगरराम चक 2 बीडब्ल्यूएम अमरपुरा, थाना पुगल, बीकानेर का रहने वाला है। पूछताछ के बाद उसे पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी सकुशल दस्तयाब कर लिया है।