[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में साइबर क्राइम की जानकारी दी:पीएम श्री स्कूल में बच्चों को दिए टिप्स, हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में साइबर क्राइम की जानकारी दी:पीएम श्री स्कूल में बच्चों को दिए टिप्स, हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया

उदयपुरवाटी में साइबर क्राइम की जानकारी दी:पीएम श्री स्कूल में बच्चों को दिए टिप्स, हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विशेष मेंटर मेंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, बाल सुरक्षा और गुड टच-बैड टच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने बच्चों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक हेल्पलाइन नंबर बताते हुए कहा कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं और किसी भी परेशानी में अपने माता-पिता या शिक्षकों से मदद लें।

कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य रतन सैनी ने गलत संगत से दूर रहने की सलाह देते हुए बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने जेंडर समानता और नारी सशक्तिकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य सुरेश सैनी के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रतिभा सैनी, अनिता धींवा और रंजना शर्मा ने अपने विचार साझा किए। शीशराम ओला, कनखाराम मीणा, भंवर सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत और बलवान सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles