ग्राम विकास अधिकारी एवं बगड़ क्रिकेट क्लब के बीच दो दिवसीय टेस्ट मैच का समापन
खेल जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं- अतिथि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर के गोदाम स्टेडियम में एक निजी अस्पताल के सौजन्य से रतनशहर युथ क्लब के अध्यक्ष विक्रम सैनी के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी और बगड़ क्रिकेट क्लब के बीच दो दिवसीय मैत्री मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में ग्राम विकास अधिकारियों ने बगड़ क्रिकेट क्लब को 27 रन से हराया। मैच की शुरुआत में ग्राम विकास अधिकारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में 136 रन बनाए। इसके जवाब में बगड़ क्रिकेट क्लब सिर्फ 128 रन ही बना सका। ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी दूसरी पारी में 162 रन बनाए जबकि बगड़ क्रिकेट क्लब अपनी दूसरी पारी में 146 रन ही बना सका और यह मैच ग्राम विकास अधिकारियों ने 28 रन से जीत लिया।
इस मैच में डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. बलविंदर सिंह, डॉ. राजेश शर्मा, वीरेंद्र लामोरिया एक्स आर्मी, दीपेश कुमार अध्यापक, कपिल डांगी प्रिंसिपल, नरेश शर्मा, अरुण निर्मल जीएसटी डिपार्टमेंट सुमित नगर पालिका बगड़ एडवोकेट कृष्ण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह,अनिल कुमार, संदीप भाम्बू अलीपुर, संदीप ऐचरा, नवीन, संदीप ख्यालिया, अनिल भाम्बू, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, संजय व अनिल बराला आदि ने भाग लिया।
मैच के आयोजक विक्रम सैनी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के इस युग में मैदान पर शारीरिक रुप से पसीना बहाना भी बेहद जरूरी है जिससे मानसिक रुप से शरीर मजबूत बन सके। इस अवसर पर यह संदेश दिया कि खेल हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं और लोगों को खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ानी चाहिए। मैच में अंपायर की भूमिका में प्रवीण सैनी, पंकज शर्मा, अंकित धीमा व स्कोर की भूमिका में नितिन सैनी व शेर सिंह सैनी और मोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।