चिड़ावा में बिजली विभाग ने किया स्पॉट बिलिंग शुरू:तुरंत कर सकेंगे भुगतान, पहले चरण में रेलवे स्टेशन के पास के क्षेत्र में शुरू हुई सेवा
चिड़ावा में बिजली विभाग ने किया स्पॉट बिलिंग शुरू:तुरंत कर सकेंगे भुगतान, पहले चरण में रेलवे स्टेशन के पास के क्षेत्र में शुरू हुई सेवा

चिड़ावा : अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। चिड़ावा में स्पॉट बिलिंग सुविधा के तहत अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही ऑनलाइन बिल जारी किया जाएगा। यह सेवा सोमवार से रेलवे स्टेशन के पास के क्षेत्र में शुरू की गई। लाइनमैन कंवर सिंह के अनुसार, इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को कई फायदे होंगे। बिल गुम होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और मीटर रीडिंग उपभोक्ता की मौजूदगी में ली जाएगी। अगर बिल में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे तुरंत सुधारा जा सकेगा।
उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। आधुनिक तकनीक का लाभ उठाते हुए, उपभोक्ता क्यूआर कोड के माध्यम से भी ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस अवसर पर हरकेश, भंवर सिंह और नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह नई व्यवस्था बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उपभोक्ताओं को समय और ऊर्जा की बचत में मदद करेगी।