[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में अंबेडकर सर्किल का नाम बदलने का विरोध:सर्वसमाज ने की बैठक, बोले- प्रस्ताव के विरोध में ज्ञापन देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में अंबेडकर सर्किल का नाम बदलने का विरोध:सर्वसमाज ने की बैठक, बोले- प्रस्ताव के विरोध में ज्ञापन देंगे

चिड़ावा में अंबेडकर सर्किल का नाम बदलने का विरोध:सर्वसमाज ने की बैठक, बोले- प्रस्ताव के विरोध में ज्ञापन देंगे

चिड़ावा : चिड़ावा में वार्ड 40 के रविदास मंदिर में सर्वसमाज की बैठक हुई। जिसमें वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा ने अध्यक्षता की। बैठक में बताया गया कि जनवरी 2018 में नगरपालिका द्वारा मंड्रेला चौराहे सर्किल का नामकरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया गया था। हाल ही में इस सर्किल का नाम बदलने की चर्चाओं के बीच स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा ने बताया कि जनवरी 2018 की बैठक में 20 मार्गों और प्रमुख चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि नगरपालिका एक स्वायत्तशासी संस्था है और इसकी बोर्ड मीटिंग में स्वीकृत प्रस्तावों को लागू माना जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि महाराणा प्रताप के नाम पर किसी अन्य अनामित सर्किल का नामकरण किया जा सकता है।

वहीं, अंबेडकर सर्किल के नाम बदलने ने विरोध में वार्डवासियों ने एसडीएम, अधिशाषी अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बैठक में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें कैप्टन शंकरलाल महरानिया, बलवीर काला, विजय महरानियां, सुनील गुरावा, पार्षद राकेश नायक और रणधीर मेहरा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

Related Articles