कार और बिजली विभाग की जीप में भिड़ंत:महिला और दो बच्चे घायल, पूर्व पार्षद बोले- शराब के नशे में रहते हैं बिजली कर्मचारी
कार और बिजली विभाग की जीप में भिड़ंत:महिला और दो बच्चे घायल, पूर्व पार्षद बोले- शराब के नशे में रहते हैं बिजली कर्मचारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में रविवार रात मोदी रोड पर गाड़िया टाउन हॉल के पास बिजली विभाग की जीप और डिजायर कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से राजकीय बीडीके अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। मंड्रेला रोड निवासी आशा पत्नी जवाहर को ज्यादा चोटें आई हैं, उसका इलाज जारी है।
एएसआई रोहिताश ने बताया- देर रात हादसे की सूचना मिली थी। परिवार कार से एक शादी समारोह में गया था। वहीं से मंड्रेला लौट रहा था। रात 11 बजे बिजली विभाग की जीप से कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
घायलों को कार से तुरन्त बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। गाड़ियों को रोड से हटाकर रास्ता खुलवाया। हादसे में बिजली विभाग की जीप और कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचने से पहले घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया था। अभी तक इस संबंध में रिपोर्ट नहीं दी गई है।
बिजली कर्मचारियों पर नशे में होने का आरोप
हादसे के बाद स्थानीय निवासी पूर्व पार्षद संजय भार्गव ने बिजली कर्मचारियों के नशे में होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रात में ड्यूटी पर लगे बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकतर समय शराब के नशे में रहते हैं। अक्सर शराब के नशे में तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ाते हैं। पहले भी कई बार यहां से गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाई है। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।