[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कंटेनर के गुप्त केबिन में 200 किलो से अधिक गांजा:तलाशी में मिला, पुलिस ने फायरिंग कर रोका था, आरोपी ने खूब छकाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कंटेनर के गुप्त केबिन में 200 किलो से अधिक गांजा:तलाशी में मिला, पुलिस ने फायरिंग कर रोका था, आरोपी ने खूब छकाया

कंटेनर के गुप्त केबिन में 200 किलो से अधिक गांजा:तलाशी में मिला, पुलिस ने फायरिंग कर रोका था, आरोपी ने खूब छकाया

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने पीछा कर एक कंटेनर को पकड़ा। इसके केबिन में 200 किलो से ज्यादा गांजा मिला। गांजा केबिन में छुपा रखा था। काफी तलाशी के बाद यह मिला। ड्राइवर से कड़ी पूछताछ के बाद गांजे का पता चला।

जानकारी के अनुसार- रविवार शाम पुलिस को कंट्रोल रूम से संदिग्ध कंटेनर के आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रघुनाथपुरा टोल बूथ पर नाकाबंदी की। कंटेनर टोल बूथ से पहले स्यालू से हाईवे छोड़कर रघुनाथपुरा होते हुए सूरजगढ़ पहुंच गया। यहां से बुहाना रोड होते हुए जाखोद रोड पर चला गया।

पुलिस टीम को बार-बार दिया चकमा

पुलिस की गाड़ियों को चकमा देने के लिए ड्राइवर ने कंटेनर जाखोद रोड से कासनी की तरफ जाने वाली सड़क पर मोड़ दिया। कंटेनर का पुलिस ने चिड़ावा से पीछा किया। कस्बे से तेज गति से दौड़ रहे कंटेनर व उसके पीछे लगी पुलिस की गाड़ियों को देख सड़क से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।

कंटेनर ने जाखोद रोड पर एक बाइक को भी चपेट में ले लिया। बाइक सवार घायल हो गया। सूरजगढ़ में उसका पीछा कर रही पुलिस की एक जीप भी बाल बाल बची। इस दौरान पुलिस ने चालक को चेताया। डीएसपी विकास धींधवाल ने कंटेनर के टायर पर फायर भी किए लेकिन ड्राइवर कंटेनर को दौड़ाता रहा।

ट्रैक्टर को साइड दी तो खेत में पलटा

कासनी की ढाणी में निर्माणाधीन सड़क पर सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली आने पर साइड देते समय कंटेनर सड़क से उतर कर खेत में फंस गया। निकालने की कोशिश में यह खेत में ही पलट गया। उसका ड्राइवर हरियाणा के नौरंग का बास जाटान निवासी सुभाष पुत्र अमरजीत भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेरा देकर दबोच लिया। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी ने कंटेनर ट्रक में करीब 2 फुट चोडा अलग से केबिन बना रखा था

आरोपी ने कंटेनर ट्रक की पीछे की बाडी के आगे के भाग में केबिन के पीछे बॉडी के अन्दर ही करीब 2 फुट चोडा अलग से केबिन बना रखा था। पुलिस द्वारा उस केबिन का ढक्कन खोल कर देखा गया तो कुल 6 प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनमें 02 क्विंटल 04 किलो 85 ग्राम मिला अवैध गांजा। गिरफ्तार आरोपी सुभाषचंद्र पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी नोरंगाबास जाटान, थाना सदर झोझूकंला, जिला चरखी दादरी, हरियाणा के खिलाफ पहले से ही 12 मामले दर्ज हैं। वह एक कुख्यात अपराधी है और कई बार मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है। 2017 से वह एक मादक पदार्थ की तस्करी मामले में दस साल की सजा पर जमानत पर बाहर था और फरारी काट रहा था। पुलिस ने इस मामले में चार टीमें गठित की थीं। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।

Related Articles