5 दिन से लीक पाइपलाइन से बह रहा पानी:11 केवी की बिजली लाइन तक पहुंच रहा पानी, पानी की सप्लाई बाधित
5 दिन से लीक पाइपलाइन से बह रहा पानी:11 केवी की बिजली लाइन तक पहुंच रहा पानी, पानी की सप्लाई बाधित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी में मुख्य बस स्टैंड के पास पिछले पांच दिनों से पेयजल की पाइपलाइन लीक है, जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इस लीकेज के कारण कस्बे के कई वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित है और जहां सप्लाई हो भी रही है, वहां पानी का प्रेशर बेहद कम है।
स्थानीय लोगों ने बताया-मुख्य सड़क से कस्बे की ओर जाने वाली यह पाइपलाइन पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति होती है। लीकेज की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों और रखरखाव कंपनी से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कई वार्डों में पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। लीकेज के कारण सड़क पर पानी बह रहा है, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। कि पानी का फव्वारा ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन तक पहुंच रहा है, जिससे बड़े हादसे की आशंका है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि लीकेज की सूचना मिलते ही पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है और मरम्मत के लिए टीम को भेजा जा रहा है।
इनका कहना है –
पंचायत समिति गेट के पास लीकेज कि मुझे आज ही जानकारी मिली है। मैंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया है कि इस लीकेज को शीघ्र ठीक करे तथा मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्थित रूप से शुरू करें।
– सुनील कुमार, तहसीलदार खेतड़ी