खेतड़ी को जिला बनाने की मांग तेज:ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
खेतड़ी को जिला बनाने की मांग तेज:ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/01/a1a2f3ca-3340-4144-b5f6-2cef9915932c_1737361468364.webp)
खेतड़ी : खेतड़ी में सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि खेतड़ी जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करता है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिला नहीं बनने से क्षेत्र के व्यापार और विकास दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब छोटी नगर पालिकाओं और उप तहसीलों को जिला का दर्जा मिल सकता है, तो खेतड़ी की अनदेखी क्यों की जा रही है। खेतड़ी का ऐतिहासिक महत्व भी कम नहीं है। यहां के राजा अजीत सिंह ने स्वामी विवेकानंद को शिकागो धर्म सम्मेलन में भेजकर सनातन धर्म के प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जिससे खेतड़ी की विश्व स्तर पर पहचान बनी।
प्रदर्शन में सुरेश कुमार, पवन शर्मा, राजेश सांखला समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही इस मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।