कोटा में कोहरे के कारण 8 गाड़ियां भिड़ीं, एक मौत:एंबुलेंस को भी ट्रक ने टक्कर मारी; कल से बदल सकता है राजस्थान में मौसम
कोटा में कोहरे के कारण 8 गाड़ियां भिड़ीं, एक मौत:एंबुलेंस को भी ट्रक ने टक्कर मारी; कल से बदल सकता है राजस्थान में मौसम
कोटा : राजस्थान में रविवार (19 जनवरी) को 15 से ज्यादा जिलों में कोहरे का प्रभाव रहा। कोटा में उदयपुर हाईवे पर धुंध के कारण हुए तीन एक्सीडेंट में 8 गाड़ियां भिड़ गईं। इसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का भी दौर जारी है। जयपुर, कोटा, सीकर, पिलानी समेत कई जिलों में शनिवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
मौसम विशेषज्ञों ने इस कड़ाके की सर्दी से दो दिन थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है। हालांकि, 22 जनवरी से बारिश को लेकर भी अलर्ट है।
700 मीटर के दायरे में 3 एक्सीडेंट
कोहरे के कारण कोटा-उदयपुर हाईवे पर आज विजिबिलिटी 30 मीटर के करीब थी। यहां उद्योग नगर थाना क्षेत्र में 700 मीटर में करीब तीन एक्सीडेंट हुए।
एक एक्सीडेंट में 3 ट्रक आपस भिड़ गए। इसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, दूसरे हादसे में एंबुलेंस, कार और ट्रक टकरा गए।
इसमें ट्रक ड्राइवर के दोनों पैर कट गए।। एक और एक्सीडेंट में डंपर ने ट्रेलर को टक्कर मार दी। तीनों हादसे में 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जालोर में सबसे ज्यादा रहा अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर, सीकर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं के अलावा भरतपुर, भीलवाड़ा, करौली समेत कई जिलों में कल सुबह कोहरा रहा और दिन में सर्द हवा चली।
गंगानगर में सुबह से कोहरा और आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिससे यहां दिन का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सबसे अधिक तापमान शनिवार (19 जनवरी) जालोर जिले में 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में दिन का तापमान 19.8 डिग्री रहा।
20 जनवरी से कड़ाके की सर्दी से राहत
मौसम विशेषज्ञों ने 20 जनवरी से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया पर एक्टिव होगा।
जिसके कारण उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान समेत दूसरे मैदानी राज्यों में कम हो जाएगा। वहीं राजस्थान में पश्चिमी हवाएं भी चलने की संभावना है।
जिससे शहरों के तापमान में इजाफा होगा और दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है। 21 जनवरी को राजस्थान में आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है।