नाले का पानी घरों में घुसने से परेशानी:गौशाला के पास सड़क निर्माण में खामी, कीचड़ से फिसलकर कई लोग हुए घायल
नाले का पानी घरों में घुसने से परेशानी:गौशाला के पास सड़क निर्माण में खामी, कीचड़ से फिसलकर कई लोग हुए घायल

पिलानी : पिलानी नगरपालिका के वार्ड नंबर 33 में गौशाला के पास गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण ने स्थानीय लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। मुख्य सड़क से लगा बड़ा नाला लगातार ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे गंदा पानी आस-पास के मोहल्लों और घरों में घुस रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोगों को रोजाना अपने घरों से आने-जाने के लिए बदबूदार कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। गलियों में भरे कीचड़ के कारण फिसलन की समस्या बढ़ गई है। हाल ही में वार्ड निवासी कृष्ण कुमार वर्मा फिसलकर गिरे, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई। उनके भाई विजय वर्मा के अनुसार, नगरपालिका को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मुख्य सड़क की ऊंचाई के अनुरूप गलियों का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि नाले का गंदा पानी घरों में न घुसे। प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।