खरखड़ा गौशाला पास बाइक व सांड की हुई टक्कर, हादसे में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत
खरखड़ा गौशाला पास बाइक व सांड की हुई टक्कर, हादसे में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत

खेतड़ी : खरखड़ा की गौशाला के पास देर शुक्रवार देर शाम को एक बाइक व सांड की टक्कर होने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवकघायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खेतड़ी उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को सूचना मिली की खरकड़ा गौशाला के पास बाइक सवार हादसे में घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो गोठड़ा निवासी मनीष कुमार (32) पुत्र अमीलाल गुवारिया व उसका बड़ा भाई अभिषेक बडाऊ से बाइक पर गोठड़ा आ रहे थे इसी दौरान गौशाला के पास अंधेरे में बाइक की साडं से टक्कर हो गई जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से दोनों युवक घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को अजीत उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहा पर चिकित्सकों ने मनिष मुकसाल को मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में मृतक के बड़े भाई अभिषेक ने मृग दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि बड़ाऊ गांव में मनिहारी के सामान की दुकान कर रखी है। शुक्रवार शाम को मृतक व स्वयं बाइक पर घर आ रहे थे, शाम करीब सात बजे खरखड़ा गौशाला के पास पंहुचे तो बाइक के सामने अचानक सांड आ जाने से बाइक सांड से टक्कर हो गई जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही गिर गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान डाक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल अभिषेक का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल अभिषेक ने बताया कि वह ओर उसका भाई मनिहारी की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतक मनीष कुमार के एक बेटी ईशु (9) व बेटा कार्तिक (7) साल का है।
घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पंहुचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। घायल अभिषेक ने बताया कि सांड ने उसके भाई को सिंग से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोसट मार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि की खरखड़ा सड़क पर पहले भी आवारा पशुओं से कई हादसे हो चुके है। प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।