[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाड़ी दिलवाने के बहाने 4 लाख लूटे:बिना नंबर की गाड़ी में आए थे बदमाश,बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

गाड़ी दिलवाने के बहाने 4 लाख लूटे:बिना नंबर की गाड़ी में आए थे बदमाश,बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी

गाड़ी दिलवाने के बहाने 4 लाख लूटे:बिना नंबर की गाड़ी में आए थे बदमाश,बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी

दांतारामगढ़ : सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में गाड़ी दिलवाने के नाम पर लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गाड़ी की डिलीवरी देने के बहाने चार लाख रुपए लूट लिए। साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। नुवा निवासी बिरादाराम ने दांतारामगढ़ पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है। उन्हें एक कैंपर गाड़ी की आवश्यकता थी। इसी को लेकर उनका कांटेक्ट राजूराम निवासी डीडवाना से हुआ। जिसने उन्हें बताया कि दांतारामगढ़ क्षेत्र में उसकी जान पहचान वाले हैं। वहां से गाड़ी दिलवा देगा। राजूराम ने बिरादाराम से उसके नंबर लेकर अपने जान पहचान वालों को दे दिए।

इसके बाद बिरदाराम के पास रतन, नोनू, मुकेश और जयवीरपाल का कॉल आया जिन्होंने कहा कि हम आपको कैंपर गाड़ी दिलवा देंगे। आप दांतारामगढ़ आ जो। इन सभी लोगों ने बिरादाराम को झाड़ली तलाई तन दांता के पास बुला लिया और कैंपर गाड़ी दिखाकर 4.35 लाख रुपए में डील तय की। जहां बिरादराम ने 35 हजार रुपए एडवांस दे दिए। फिर इन सभी लोगों ने 4 लाख लेकर बिरादाराम को बुलाया और करड़ गांव की तरफ मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले गए। जहां बिरादराम को कोई गाड़ी नहीं दिखी। कुछ देर बाद ही एक स्विफ्ट गाड़ी में दो-तीन लोग आए। उन लोगों ने और राजूराम,नोनू, मुकेश ने 4 लाख रुपए छीन लिए। इन बदमाशों ने बंदूक दिखाकर बिरादराम को जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles