[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में दिव्यांगों के लिए लगा कृत्रिम अंग शिविर:पहले दिन 150 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 52 की जांच पूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में दिव्यांगों के लिए लगा कृत्रिम अंग शिविर:पहले दिन 150 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 52 की जांच पूरी

सुजानगढ़ में दिव्यांगों के लिए लगा कृत्रिम अंग शिविर:पहले दिन 150 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 52 की जांच पूरी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में मानव सेवा संस्थान और महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में 11वां निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पांव कैलीपर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को शिविर का शुभारंभ गुरुवार को पुखराज चोरड़िया पत्नी स्वं रणजीत सिंह चोरड़िया, समन्वयक माणकचंद सर्राफ, गजानंद जांगिड़, नोरतनमल छाजेड़ , अशोक माटोलिया ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

शिविर के समन्वयक माणकचंद सर्राफ ने बताया कि लोहा, रतनगढ़, छापर, बीदासर, डीडवाना, लाडनूं, चूरू और राजगढ़ जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों से दिव्यांग भाई-बहन शिविर में पहुंच रहे हैं। महावीर सेवा सदन के टेक्नीशियन मुकेश पांडे दिव्यांगों की जांच और रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

पहले दिन 150 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 52 की जांच पूरी कर ली गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जनवरी को भी जारी रहेगी। मुख्य शिविर 19 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जहां पंजीकृत दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे।

Related Articles