समाज सेवी सुशीला काजला का झुंझुनूं पहुंचने पर किया किया भव्य स्वागत
समाज सेवी सुशीला काजला का झुंझुनूं पहुंचने पर किया किया भव्य स्वागत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : चूरू जिले के सादुलपुर निवासी समाज सेवी व स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली सुशीला काजला के झुंझुनूं पहुंचने पर भारतीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुधार समिति के तत्वाधान मे गुरुवार को स्थानीय बिरदा भवन मे स्वागत के साथ साथ मोमेंटो व पुष्प देकर सम्मानित किया सम्मानित करने वालो मे प्रमुख रूप से समिति की पूजा गोयनका किरण गोयनका किरण अग्रवाल मधु मुरारका राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ शंकर शर्मा राहुल शर्मा सुरेन्द्र शर्मा नेमीचंद जांगिड़ राकेश शर्मा विनय शर्मा नरेंद्र भाम्भू राजेश बुढ़ानिया आदि समिति के पदाधिकारी गण व कार्यकर्त्ता गण थे