पटवारियों का धरना चौथे दिन भी जारी:सरदारशहर में 9 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार, राजकीय वॉट्सएप ग्रुप भी छोड़ा
पटवारियों का धरना चौथे दिन भी जारी:सरदारशहर में 9 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार, राजकीय वॉट्सएप ग्रुप भी छोड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर में पटवारी संघ की ओर से तहसीलदार कार्यालय के सामने चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। पटवारी संघ की उप शाखा सरदारशहर ने 9 प्रमुख मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। उप शाखा अध्यक्ष रामस्वरूप ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। पटवारी संघ की प्रमुख मांगों में गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन, लंबित डीपीसी को पूरा करना और 1035 नए पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति जारी करना शामिल है। विरोध को और तीव्र करते हुए पटवारियों ने राजकीय वॉट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है। धरने में विजेंद्र, विनोद भांभू, हरिराम ऐचरा, मीनलाल मीणा, अजयसिंह, महेंद्र कस्वा, लोकेश मीणा, बीरमा, सुनीता मेघवाल, अशोक पारीक, जितेंद्र और संदीप सारण सहित कई पटवारी मौजूद रहे। इस कार्य बहिष्कार के कारण आम जनता के राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।