[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

1 किलो बताकर 900 ग्राम तौलने वालों की खैर नहीं:गांव-शहरों में खुलेंगे सेंटर, दुकानों पर जाकर भी टेस्टिंग, हजारों युवाओं को मिलेगा जॉब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

1 किलो बताकर 900 ग्राम तौलने वालों की खैर नहीं:गांव-शहरों में खुलेंगे सेंटर, दुकानों पर जाकर भी टेस्टिंग, हजारों युवाओं को मिलेगा जॉब

1 किलो बताकर 900 ग्राम तौलने वालों की खैर नहीं:गांव-शहरों में खुलेंगे सेंटर, दुकानों पर जाकर भी टेस्टिंग, हजारों युवाओं को मिलेगा जॉब

वजन तौलने वाली मशीन के साथ छेड़छाड़ कर 1 किलो के रुपए लेकर 900 ग्राम सामान देने वाले दुकानदार अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।

ये वादा और दावा है राज्य उपभोक्ता मामलात विभाग का। दरअसल, राजस्थान सरकार जल्द ही प्रदेश के हर गांव-शहर में राज्य सरकार द्वारा एप्रूव्ड नाप-तौल परीक्षण केंद्र (GATC सेंटर) खोलने वाली है। इन नाप-तौल परीक्षण केंद्र से सरकार न सिर्फ हजारों स्किल्ड और योग्य युवाओं के लिए कमीशन बेस पर रोजगार के नए अवसर पैदा करने वाली है, बल्कि करोड़ों रुपयों का नया सरकारी राजस्व भी हासिल करेगी।

राज्य उपभोक्ता मामलात विभाग ने डिपार्टमेंट लेवल पर तैयारी पूरी कर ली है। सभी नियम-कायदों और शर्तों का मसौदा प्रस्ताव बनाकर अप्रूवल के लिए लॉ डिपार्टमेंट को भेजा गया है। अप्रूवल आते ही इसे जल्द ही अमलीजामा भी पहना दिया जाएगा।

हर ब्लॉक में कम से कम एक सेंटर खोलेंगे

सरकार प्रदेश में नाप-तौल परीक्षण केंद्र (GATC) खोलने की जिम्मेदारी टेंडर प्रक्रिया अपनाते हुए निजी क्षेत्र की किसी थर्ड पार्टनर कंपनी को देने की तैयारी में है। वही थर्ड पार्टनर कंपनी हर ब्लॉक लेवल तक राज्य सरकार द्वारा एप्रूव्ड कम से कम एक नाप-तौल परीक्षण केंद्र (GATC सेंटर) खोलेगी।

शहरी निकाय क्षेत्रों में इनकी संख्या ज्यादा हो सकती है। थर्ड पार्टी कंपनी ही इन अप्रूव्ड नाप-तौल परीक्षण केंद्र पर काम आने वाली सभी मशीनरी और संसाधन उपलब्ध करवाएगी। इन्हें संचालित करने के लिए बेसिक योग्यता वाले युवाओं को ट्रेनिंग देगी और उनके साथ कमीशन बेस प्रॉफिट शेयर पर काम करेगी।

उपभोक्ता मामलात विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुमित गोदारा और निदेशक पूनम प्रसाद सागर।
उपभोक्ता मामलात विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुमित गोदारा और निदेशक पूनम प्रसाद सागर।

अप्रूव्ड मशीनों से टेस्टिंग की जाएगी

इन सेंटर्स पर सभी प्रकार के बाटों और मापों की अप्रूव्ड मशीनों से टेस्टिंग की जाएगी। टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उपयोग से जुड़ा लाइसेंस भी इश्यू किया जाएगा। बाटों और मापों पर अप्रूव्ड और रिजेक्शन की मुहर के साथ सर्टिफिकेशन भी किया जाएगा।

इतना ही नहीं इन सभी का रिन्युअल भी इन्हीं सेंटर्स पर करवाया जा सकेगा। इन सभी कामों के लिए दुकानदार या व्यापारी को निर्धारित फीस सेंटर पर देनी होगी। इसी फीस में से सेंटर संचालन करने वाले युवा को उसका फिक्स कमीशन मिलेगा। ये ठीक वैसे ही होगा जैसे फिलहाल राजस्थान में ईमित्र सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।

खुद दुकान जाकर बाट-मापों की टेस्टिंग

नापतौल सेंटर खुद चलकर व्यापारी या दुकानदार तक पहुंचेंगे और वहां सभी प्रकार के बाटों और मापों की अप्रूव्ड मशीनों से टेस्टिंग की जाएगी। टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उपयोग से जुड़ा लाइसेंस भी इश्यू किया जाएगा। बाटों और मापों पर अप्रूव्ड और रिजेक्शन की मुहर के साथ सर्टिफिकेशन भी किया जाएगा।

ये ठीक वैसे होगा जैसे मोबाइल वैन में बैठकर गाड़ी का पॉल्यूशन टेस्ट कर सर्टिफिकेट दिया जाता है। हालांकि अभी जब तक लॉ डिपार्टमेंट से मंजूरी नहीं मिल जाती है तब तक इस पर अमल नहीं होगा।

ये सेंटर खुद चलकर व्यापारी या दुकानदार तक पहुंचेंगे और वहां सभी प्रकार के बाटों और मापों की अप्रूव्ड मशीनों से टेस्टिंग की जाएगी।
ये सेंटर खुद चलकर व्यापारी या दुकानदार तक पहुंचेंगे और वहां सभी प्रकार के बाटों और मापों की अप्रूव्ड मशीनों से टेस्टिंग की जाएगी।

इन मशीनों को वेरिफाई कर सकता है GATC सेंटर

  • वाटर मीटर: वाटर मीटर, पानी की मात्रा को मापने वाला एक उपकरण है। यह पाइप या आउटलेट से गुज़रने वाले पानी की मात्रा को मापता है। वाटर मीटर से गुज़रे पानी की मात्रा को रिकॉर्ड किया जाता है। वाटर मीटर की मदद से, पानी के बिल की गणना की जाती है।
  • ब्लड प्रेशर मशीन (बीपी मशीन): ब्लडप्रेशर मशीन इंसान के शरीर के ब्लडप्रेशर को मापने के लिए एक उपकरण है।
  • क्लिनिकल थर्मामीटर: क्लिनिकल थर्मामीटर का उपयोग मानव शरीर के तापमान को मापने के लिए किया जाता है, जबकि दूसरी ओर प्रयोगशाला थर्मामीटर का उपयोग औसत मानव शरीर के तापमान से अधिक तापमान को मापने के लिए किया जाता है।
  • टेप मेजर्स (इंची टेप, फीता और दूसरे टेप): मापने वाला टेप एक लचीला उपकरण है, जिसका उपयोग लंबाई मापने के लिए किया जाता है। यह फाइबरग्लास, कपड़ा, प्लास्टिक, धातु रिबन या पट्टी जैसी सामग्रियों से बना होता है। इसे सेंटीमीटर और इंच में चिह्नित किया जाता है।
  • लोड सेल: लोड सेल एक सेंसर होता है जो किसी वस्तु पर लगने वाले बल को मापता है। इसे लोड ट्रांसड्यूसर भी कहा जाता है। यह बल को विद्युत संकेत में बदल देता है। लोड सेल का इस्तेमाल औद्योगिक कार्यों में किया जाता है।
  • बीम स्केल : बीम स्केल तराजू या बैलेंस बीम स्केल, वजन मापने का एक उपकरण है। इसका इस्तेमाल प्रयोगशाला, अस्पताल, और ज्वैलरी शॉप में किया जाता है।
  • काउंटर मशीन (गणना करने वाली मशीन): नोट गिनने वाली मशीन।

नियम और शर्तें तय की जा रही हैं

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि नाप-तौल परीक्षण केंद्र (GATC सेंटर) न सिर्फ सरकार के लिए बड़े राजस्व का जरिया बनेंगे, बल्कि हजारों स्किल्ड और ट्रेंड युवाओं के लिए रोजगार का जरिया भी बनेंगे।

राज्य उपभोक्ता मामलात विभाग की निदेशक पूनम प्रसाद सागर ने बताया कि फिलहाल हम स्टेट के अनुसार हमारे आइडिया को लेकर नियम-कायदे और शर्ते बना रहे हैं। डिपार्टमेंट लेवल पर इसे अंतिम रूप देकर लॉ डिपार्टमेंट में मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।

Related Articles