स्पॉट बिलिंग मशीन के जरिए कर्मचारियों ने चार दिन में उपभोक्ताओं को सौंपे 871 बिल
स्पॉट बिलिंग मशीन के जरिए कर्मचारियों ने चार दिन में उपभोक्ताओं को सौंपे 871 बिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिल देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस महीने से नया बिलिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। जिले में नया बिलिंग सिस्टम लागु होने पर उपभोक्ता को मौके की पर ही बिल मिलने लगा है। पहले दो महीने से बिल जारी हो रहा था लेकिन अब हर महीने के उपभोग का बिल आएगा। स्पॉट बिलिंग मशीन के जरिए कर्मचारी ऑन स्पॉट मीटर रीडिंग एवं फोटो मशीन की सहायता से उपभोक्ताओं को तुरंत विद्युत बिल बनाकर और डाउनलोड कर उपभोक्ताओं को सौंप रहे हैं।
फीडर इंचार्ज सत्यवीर गोयन ने बताया कि इस नई प्रक्रिया के तहत रविवार से बुधवार तक इस्लामपुर व माखर पंचायत में कुल 871 बिजली मीटरों की रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं को बिल सौंपे जा चुके हैं। इसके बाद उपभोक्ता चाहे तो हाथों हाथ ऑनलाइन बिल राशि जमा करवा सकेंगे। अन्यथा 10 दिन में विभाग के कैश काउंटर पर जाकर जमा करवा सकेंगे। फिलहाल यह व्यवस्था घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। तुरन्त बिल जारी होने से उपभोक्ताओं की ये शिकायत भी दूर होती जा रही है कि उन्हें बिल नहीं मिला। बिल में एक बारकोड भी है जिससे उपभोक्ता चाहे तो बिल को यूपीआई से या अन्य किसी माध्यम से तुरन्त जमा करा सकते हैं।