वेटरन्स दिवस 2025: जयपुर छावनी में राज्यपाल द्वारा ‘वेटरन्स अचीवर अवार्ड’ वितरण
वेटरन्स दिवस 2025: जयपुर छावनी में राज्यपाल द्वारा 'वेटरन्स अचीवर अवार्ड' वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद लोहमरोङ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर जनरल आरके गुप्ता की अनुशंसा पर हवलदार कैलाश सुरा को भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष पद नियुक्ति की है और जल्द ही जिला कार्यकारणी के गठन का आदेश जारी किया है कैलाश सुरा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद लोहमरोङ जो की झुंझुनूं जिले से ही है और 14 जनवरी को राजस्थान के महा महिमा राज्यपाल ने दक्षिणी पश्चिमी कमान द्वारा वेटरन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है तथा इन्होंने सबसे पहले पूर्व सैनिकोंके सेवा के दौरान साधारण मृत्यु पर उनके एक वारिस को राज्य सरकार में अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखी थी और सरकार ने उसको स्वीकार किया जो की एक बहुत बड़ा कदम था वर्तमान में भी रेक्सको मे कार्यरत पूर्व सैनिकों के वेतन को लेकर सरकार से मांग की हैk जो सरकार ने जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया है विकास समिति के कार्यों से प्रभावित होकर ही मैंने यह संगठन ज्वाइन किया है और जल्दी ही जिले के हर ब्लॉक स्तर तक संगठन की कार्यकारिणी का गठन कर नवगठित कार्यकारिणी के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा और पूर्व सैनिक हितों के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा कैलाश सुरा के जिला अध्यक्ष नियुक्ति पर पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं के गुड्डा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन छगन सिंह सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़ चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान सहित काफी पदाधिकारी ने पूर्व सैनिक संघ छोड़कर भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के कार्यकारिणी में शामिल होने की सहमति दी है तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामकिशन डारा सचिव जय सिंह बराला और सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद नेहरा शाहित काफी पदाधिकारीयो ने जिला अध्यक्ष कैलाश सुरा के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है