[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में निकली जागरूकता रैली:लोगों को दी यातायात नियमों की जानकारी, प्रशासन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में निकली जागरूकता रैली:लोगों को दी यातायात नियमों की जानकारी, प्रशासन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहपुर में निकली जागरूकता रैली:लोगों को दी यातायात नियमों की जानकारी, प्रशासन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहपुर : फतेहपुर में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बाइक रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।

बाइक रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
बाइक रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।

कोतवाली थाने के सामने से शुरू हुई रैली को उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर और पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन निरीक्षक रविंद्र कुमार झुरिया और पंकज शर्मा ने इस अवसर पर यातायात और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रैली के दौरान मोटरसाइकिल सवारों को सुरक्षित वाहन चालन के महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराया गया। रैली का मार्ग कोतवाली थाने से शुरू होकर क्षत्रिया बस स्टैंड, बावड़ी गेट बस स्टैंड, मुख्य बाजार और सिकरिया चौरस्ता होते हुए चुंगी नाका स्थित परिवहन कार्यालय तक रहा।

कार्यक्रम में कोतवाली थाना प्रभारी धन सिंह, वरिष्ठ सहायक शाहिद अली, गिरधारी लाल, सरदार अली खान, आरिफ खान, गजेंद्र सिंह, अली हसन, सोहेल खान, जाकिर खान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles