सीकर संभाग के बाद पुलिस रेंज भी खत्म:जयपुर रेंज आईजी के अधीन ही रहेगा सीकर जिला, कर्मचारियों की वापस जिलों में होगी शिफ्टिंग
सीकर संभाग के बाद पुलिस रेंज भी खत्म:जयपुर रेंज आईजी के अधीन ही रहेगा सीकर जिला, कर्मचारियों की वापस जिलों में होगी शिफ्टिंग

सीकर : करीब 15 दिन पहले सीकर संभाग को निरस्त किया गया। इसके बाद अब सीकर पुलिस रेंज भी खत्म हो चुकी है। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव,गृह(पुलिस)कश्मी कौर ने आदेश जारी किया हैं। आदेश में बताया- सीकर जिला पुलिस अब जयपुर रेंज आईजी के अधीन ही रहेगी। अब जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड,दौसा, अलवर,खैरथल-तिजारा,भिवाड़ी, झुंझुनूं,सीकर जिले शामिल रहेंगे।
बता दें कि सीकर में रेंज अधिकारी पुलिस लाइन ग्राउंड के पास था। जहां पर करीब 50 से ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी पर थे। रेंज आईजी कार्यालय बंद होने के बाद इन्हें वापस जिलों में पोस्टिंग दी जाएगी। वही जल्द ही अब आईपीएस की तबादला सूची जारी होगी। जिसमें सीकर में रेंज आईजी रहे सत्येंद्र सिंह को दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी जाएगी। वही रेंज कार्यालय खत्म होने के बाद अब परिवादियों को आईजी को अपनी शिकायत देनी होगी तो उन्हें जयपुर जाना पड़ेगा। जयपुर रेंज आईजी ही उनकी सुनवाई करेंगे।