मजदूरों को बांटे 3 हजार कपड़े:मकर संक्रांति पर फ्रेंड्स फोरेवर सोसायटी की पहल
मजदूरों को बांटे 3 हजार कपड़े:मकर संक्रांति पर फ्रेंड्स फोरेवर सोसायटी की पहल

सरदारशहर : सरदारशहर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर फ्रेंड्स फोरेवर सोसायटी ने बीकानेर रोड स्थित मध्यप्रदेश मजदूर बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों सहित दैनिक उपयोग के लगभग 3,000 वस्त्रों का वितरण किया।

संस्था के अध्यक्ष प्रसन्न धूत ने बताया कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी संस्था के प्रवासी और अप्रवासी सदस्यों के सहयोग से यह कपड़े एकत्रित किए गए। संस्था के सचिव राजन जांगिड़ ने कहा कि वे समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजेश पारीक और विजय चौधरी ने सभी सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद किया, जबकि संगठन मंत्री छत्रमोहन ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अशोक पापटान के साथ राजवीर राठौड़, अमित आंचलिया, गौरीशंकर भोजक, कपिल शर्मा, महावीर सोनी, कैलाश चारण, रतन मोयल, चंद्रप्रकाश लाटा, अरुण सोनी, नितिन सेठिया और रेखचंद सैनी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।