[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग पर युवाओं का प्रदर्शन:जिला अस्पताल के सामने टायर जलाए, गैर-राजनीतिक मंच से जुड़े सैकड़ों युवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग पर युवाओं का प्रदर्शन:जिला अस्पताल के सामने टायर जलाए, गैर-राजनीतिक मंच से जुड़े सैकड़ों युवा

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग पर युवाओं का प्रदर्शन:जिला अस्पताल के सामने टायर जलाए, गैर-राजनीतिक मंच से जुड़े सैकड़ों युवा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जिला बहाली की मांग को लेकर युवाओं ने गैर-राजनीतिक मंच के माध्यम से आंदोलन छेड़ दिया है। सोमवार को सैकड़ों युवाओं ने जिला अस्पताल के सामने टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाल नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलन में शामिल युवा नेता महेंद्र बिरजानिया ने कहा कि सरकार युवाओं की धैर्य परीक्षा ले रही है, जिसके कारण युवा उग्र आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर हो सकते हैं। उन्होंने इस आंदोलन को पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया, जहां युवा अपने अधिकारों और क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं।

प्रदर्शन में बलवीर खैरवा, शीशपाल भाकर, हरिसिंह लोचीब, कैलाश सैनी, गजेन्द्र गुर्जर, संदीप गोडावास, गोकुल चंदेलिया, जीतू, नरेश मीणा और सुभाष गुर्जर सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। सभी ने राजनीतिक दलों से अलग रहकर एक स्वतंत्र मंच के रूप में अपनी मांगों को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।

Related Articles