सीकर के डॉ.वीके जैन ने बनाया रिकॉर्ड:एक ही पार्क में 1 हजार से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए,इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
सीकर के डॉ.वीके जैन ने बनाया रिकॉर्ड:एक ही पार्क में 1 हजार से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए,इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

सीकर : सीकर के मशहूर डॉ. वीके जैन ने रिकॉर्ड बनाया है। इन्होंने एक ही पार्क में 1 हजार से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए। इनका नाम अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। आज 1001 वां पेड़ इन्होंने प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा के साथ लगाया। डॉ.वीके जैन ने बताया कि पिछले करीब आधे दशक में उन्होंने तेलंगाना के राजमुंदरी से पीपल के बड़े-बड़े पेड़ प्राप्त करने के बाद सीकर शहर में स्थित स्मृति वन में 1 हजार पेड़ लगाए।

उन्होंने बताया कि हिंदू संस्कृति में पीपल का पेड़ सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है। यह वायुमंडल और वातावरण को संतुलित बनाए रखने और पक्षियों को आश्रय देने में भी महत्वपूर्ण है यह इकलौता ऐसा पौधा है जो रात में भी ऑक्सीजन देता है। जैन ने बताया कि आज यहां 1001 वां पेड़ लगाया गया है। इस दौरान वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे। आज इस कार्यक्रम के दौरान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के जजों की टीम भी मौजूद रही। जिन्होंने जैन को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।