[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा लंगड़दास बगीची मंदिर में सुंदरकांड पाठ व पौषबड़ा का कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बाबा लंगड़दास बगीची मंदिर में सुंदरकांड पाठ व पौषबड़ा का कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक 

नवलगढ़ : श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीरामलला के विराजमान होने के प्रथम वार्षिकोत्सव ‘प्रतिष्ठा-द्वादशी’ पर पौष शुक्ल त्रयोदशी तदनुसार रविवार 12 जनवरी 2025 को मंडी गेट स्थित बाबा लंगड़दास बगीची मंदिर में प्रातः 10 बजे से श्रद्धालुओं के सहयोग से सुंदरकांड पाठ व पौषबड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

पौष मास में धार्मिक कार्यक्रमों का महत्व समरसता समन्वय में बढ़ोतरी का अवसर बताया जिसमें विष्णु कांत रूंथला मोहनलाल चूड़ीवाल फूलचंद सैनी अजय रूंथला सूर्यकांत चोटिया गोवर्धन सिंह राजगुरु धनेश शर्मा सुनील रूंथला राम मोहन सेकसरिया महावीर रूंथला रामगोपाल  पुजारी मुरारी लाल इंदौरिया कालूराम झाझरिया दिनेश रूंथला जगदीश पारीक शुभम रूंथला नंदकिशोर सोनी लक्ष्मी नारायण जांगिड़ रमेश माहीच अनिता कुमावत लक्ष्मण स्वामी समित बील दीनानाथ रूंथला त्रयंबकेश्वर मणि त्रिपाठी अंशु सैनी किरण रूंथला निर्मला पंसारी महेश चौधुरी रामकरण चौधरी रामचंद्र चिरानिया डॉ सुरेश भास्कर उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान करी। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद, मातृशक्ति, बजरंग दल व दुर्गावाहिनी के दायित्व धारी ने भी सहयोग प्रदान किया।

Related Articles